पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत स्कूली छात्रा के स्कूल से घर लौटते समय एक ईको एक कार में छात्रा को खींचने का प्रयास और महिला द्वारा बचाए जाने की अफवाह फैल गई और हरकत में आई पुलिस ने इस पूरे मामले पर प्रकाश करते हुए जांच पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला छात्रा और उसके परिजनों ने उठाने की घटना से भी इंकार कर दिया।
आपको बता दें क्षेत्र के गांव निहाल सिंह का पुरा निवासी रमेश सिंह की 12 वर्षीय पुत्री कस्बा पिनाहट के लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है। बीते 26 सितंबर को छात्रा स्कूल से पढ़ाई करके साथी अन्य छात्रा के साथ पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में दूसरी छात्रा अपने घर चली गई। तभी कैलाश चंद्र चुरारिया गार्डन से आगे अकेली जा रही छात्रा उसके पीछे एक महिला भी जा रही थी। तभी पीछे से ईको कार दोनों के पास आकर धीमी हुई जिसमें दो अन्य लड़कियां व दो लड़के बैठे थे। पीछे बैठी लड़कियों ने छात्रा से बैठने के लिए कहा जिस पर उसने बैठने से मना कर दिया और गाड़ी आगे की तरफ चली गई। जिसका नंबर छात्रा नहीं देख सकी जब छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारे आने से पूर्व छात्रा को अकेली घर ना भेजा करें।वही स्कूल से छात्रा को एक कार में उठा ले जाने का प्रयास की अफवाह फैल गई। जिसे लेकर थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह ने रविवार को अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे एवं स्कूल सहित मुख्य स्थानों पर जानकारी ली और छात्रा के घर पहुंचे जहां
उसने विस्तार से पूछने पर उसने बताया कि मैं डर गई थी चारा लेने जाने वाली महिला अपने खेतों पर चली गई में उसका नाम पता नहीं जानती। मेरे पापा ने स्कूल में जाकर यह बात बताई कि हमारे आने से पहले हमारी बेटी को स्कूल से बाहर न जाने दें तब स्कूल वालों ने यह घटना किन्ही लोगों को बताई होगी। कोई जबरदस्ती नहीं हुई है और ना ही खींचने का प्रयास हुआ। वही मामले में अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस द्वारा मामले में विधिक कार्रवाई की गई है।
इसी संदर्भ में थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि सूचना पर मामले में जांच पड़ताल की गई और सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य माध्यमों से भी जांच किया गया है। छात्रा से विस्तार पूर्वक पूछने पर बताया इसमें कोई घटना सामने नहीं आई है। फिर मामले में पुलिस सक्रिय है।