जनपद में नहीं सुरक्षित हैं बेटियां,दबंगों के प्रति पुलिस भी नहीं कर रही कोई कार्यवाही
पुलिस भी पीड़ित के ऊपर लगातार बना रही दबाव तो दूसरी ओर दबंग व्यक्ति आएदिन पीड़ित परिवार को कर रहा परेशान
फतेहपुर थाना राधानगर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक पीड़िता ने 25 फरवरी को जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय मांगा है जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह बीते महीने 17 जनवरी को अपने घर पर अकेले थी तभी पड़ोसी राजेश पुत्र शिवप्रसाद घर पर घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा जिसमें उसने इसका विरोध किया तो उक्त दबंग गाली गलौज करते हुए मौके से भाग गया।पीड़िता के परिजन घर पहुंचे तो उसने अपनी आपबीती सुनाई जिसमें परिजन उसके घर शिकायत लेकर गए तो दबंग व्यक्ति व उसके परिजन उनसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया और आएदिन पीड़िता ने कहा कि वह अपने गांव के कंपोजिट विद्यालय पढ़ने की लिए जाती है तो उनके द्वारा रास्ते पर रोककर अश्लील कमेंट किया जाता है तथा परेशान किया जाता है।जिससे परेशान होकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना राधानगर शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर गई तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।पीड़ित परिजनों की मायने पुलिस ने कोई सुनवाई तो नहीं की लेकिन पीड़ित परिजन के ऊपर दबाव बनाकर उनसे एक सादे कागज पर हस्ताक्षर बनवा कर थाने से भगा दिया।जिससे वह 19 फरवरी को मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय मांगा था तो वहीं आज 25 फरवरी को जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित ने कहा कि वह न्याय के लिए इधर उधर भटक रहा है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है और दबंग व्यक्ति उसकी बेटी को आएदिन परेशान करता है तो पुलिस उसके ऊपर लगातार दबाव बना रही है।





