हमीरपुर ब्यूरो :– संदिग्ध अवस्था में बंद कमरे में युवक का शव मिलने के मामले में सुमेरपुर पुलिस ने घटनाक्रम का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है।उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। मृतक के जीजा द्वारा सुमेरपुर थाने में दी गई तहरीर के आधार पर थाना सुमेरपुर पुलिस के द्वारा धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता सोनम पत्नी स्वर्गीय बाबू विश्वकर्मा निवासिनी ग्राम बरात पहाडी थाना कोतवाली नगर महोबा जनपद महोबा( उम्र 26) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सुमेरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 16 अक्टूबर 2024 को रात्रि मे लक्ष्मीबाई तिराहा स्टेशन रोड कस्वा व थाना सुमेरपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेजा।गौरतलब है कि बीते 14 अक्टूबर 2024 को थाना सुमेपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बाबू विश्वकर्मा पुत्र गोकुल उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी व दो बच्चो सहित बतौर किरायेदार कस्बा व थाना सुमेरपुर में रहता था । मुहल्ले के लोगो ने बताया कि घर मे अत्यधिक दुर्गन्ध आ रही है तथा घर के बाहर से ताला लगा हुआ है।इस सूचना पर उच्चाधिकारी, फील्ड यूनिट व थाना सुमेरपुर पुलिस मय फोर्स के मौके पर जाकर कर देखा तो घर के अन्दर बाबू विश्वकर्मा का मृत शरीर पडा था।मौके पर मौजूद मुहल्ले वालों ने बताया कि मृतक बाबू विश्वकर्मा शराब पीने का आदी था,आए दिन शराब पीकर पति-पत्नी मे आपस मे विवाद होता रहता था।पत्नी 8-10 पूर्व घर से बाहर चली गयी थी जिस कारण बाबू विश्वकर्मा घर पर अकेले रह रहा था।थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। मृतक के जीजा राजू पुत्र रामबालक निवासी ग्राम इंगोहटा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सुमेरपुर पुलिस द्वरा 103(1) बीएनएस बनाम सोनम पत्नी बाबू विश्नकर्मा निवासिनी अज्ञात के विरुध्द पंजीकृत किया गया।
पत्नी ने ही पति की सोते समय ग्लैंडर से गर्दन काटकर की थी हत्या
सुमेरपुर पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्ता से पूछताछ की तो अभियुक्ता द्वारा बताया गया की 3 अक्टूबर 2024 को बाबू विश्वकर्मा ने उसे शराब पीकर पहले दोपहर में मारा-पीटा फिर शाम को दोबारा शराब पीकर आया और घर का सारा सामान फेकने लगा उसने रोका तो फिर से मारा-पीटा गया, जिससे उसके चेहरे पर चोट आ गयी थी और बाबू विश्वकर्मा ज्यादा नशे की हालत में बेहोस अवस्था में कमरे में नीचे ही लेट गया।टाइल्स काटने वाला कटर (ग्राइंडर) कमरे में रखा था उसने गुस्से में बाबू की गर्दन ग्राइंडर से समय करीब 7 बजे शाम को काट दी थी । बाबू तड़प कर मर गया और उसने अपने कपडे पानी से साफ किये जिन पर खून लग गया था और टाइल्स काटने वाला कटर व ग्राइंडर उसी कमरे में छोड़ दिया था जिससे उसने अपने पति की गर्दन काट कर हत्या की थी।