परिवार ने पुलिस के नेक कार्य की किया प्रशंसा, कहा फरिश्ता बन कर आई थी पुलिस।
ब्यूरो चीफ महोबा।
महोबा । पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक, वन्दना सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद महोबा में संचालित डायल 112 पीआरवी वाहनों द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल आपात सहायता उपलब्ध कराई जाती है व इसी दौरान विभिन्न सराहनीय कार्यों का सम्पादन पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जाता है।
इसी क्रम में आज दिनांक- 08.10.2024 को थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअन्तर्गत संचालित पीआरवी वाहन 5820 को प्रातः करीब 06.48 बजे सूचना प्राप्त हुई कि हमीरपुर चुंगी मकनिया पुरा के पास एक किशोरी अन्दर से दरवाजा बन्द करके आत्महत्या करने जा रही है । इस सूचना पर पीआरवी 5820 की टीम तत्काल 03 मिनट में ही पहुंच गयी, घटनास्थल पर देखा तो एक लड़की अपने घर के अंदर से दरवाजा बन्द किये हुए थी और दरवाजे की साइड से देखने पर पता चला कि वह छत मे लगे पंखे में डुपट्टे के माध्यम से फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगाने की कोशिश कर रही है। पीआरवी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दरवाजे पर तेजी से धक्का दिया गया जिससे कुंडी टूट गयी और दौड लगाकर किशोरी को फांसी के फंदे से छुटाते हुए बचाया गया ।
लड़की से जब आत्महत्या का कारण पीआरवी कर्मियों द्वारा पूछा गया तो उसने बताया कि मेरे घऱ वाले मेरी इच्छा के विरुद्ध शादी करना चाह रहे हैं, मैं अभी शादी करने की इच्छुक नहीं हूं। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा एक पारिवारिक सदस्य के रुप में किशोरी के परिजनों को समझाया गया तथा किशोरी की भी काउंसिलिंग कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।स्थानीय लोगों ने जनपदीय पुलिस पीआरवी कर्मियों व यूपी 112 परियोजना की इस त्वरित कार्यवाही की जमकर प्रशंसा की है।