दुद्धी (सोनभद्र)। तमाम जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी लोग अंधविश्वास की चपेट में आ जा रहे हैं। सोमवार को महिला थाना में तीन बच्चों के माता-पिता के बीच उपजे विवाद को सुलझाने के लिए घंटों पंचायत के बाद आरोपी पति ने दो टूक शब्दों में कहा, ”मुझे जेल भेज दो या कोई और सजा दे दो, लेकिन मैं किसी भी दशा में भूतनी पत्नी को अपने घर में नहीं रखूंगा।”
क्या है पूरा मामला?
डूब क्षेत्र निवासी उर्मिला की शादी करीब सात-आठ साल पहले कोतवाली क्षेत्र के सायल गांव निवासी सुरेश के साथ हुई थी। शादी के बाद उन्हें तीन बच्चे भी हुए। बीते कुछ वर्षों से घर में उत्पन्न होने वाले परेशानियों से निजात पाने के लिए सुरेश किसी ओझा सोखा के सानिध्य में पहुंचा, तो उसने सभी परेशानी की जड़ पत्नी पर थोपते हुए उसे भूतनी बता दिया। पति समेत अन्य ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करते हुए कुछ दिन पूर्व मायके भेज दिया।
पुलिस ने महिला को मायके भेज पति को हिरासत में लिया
इससे परेशान उर्मिला ने महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत की। इस पर महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज ने दोनों को सोमवार को तलब कर मतभेद दूर करने के लिए पंचायत शुरू की। घंटों आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों में सुलह नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने महिला को मायके भेजा और पति को हिरासत में ले लिया।