चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर। इन दिनों जनपद के अलग–अलग थानाक्षेत्रों के अंतर्गत मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा मिट्टी का खनन लगातार किया जा रहा है।लेकिन राधानगर क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां मिट्टी खनन माफियाओं का दबदबा कायम है।जहां माफिया नियमों/कानूनों को दरकिनार कर रात्रि से लेकर दिन तक प्रशासन के खौफ से बेखौफ होकर जेसीबी चलाकर मिट्टी का अवैध रूप से खनन करते हुए दिखाई देते हैं फिर चाहे वह सरकारी जमीन हो या तालाब हो माफियाओं के कब्जे से क्षेत्र की ऐसी कोई जगह नहीं बची जहां उनके द्वारा अलग–अलग समय पर अलग–अलग जगह से मिट्टी न खोदी गई हो।इसकी चर्चा दबी जुबान लोग करते दिखाई देते हैं कि माफियाओं को किसी ऐसे शख्स का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते उन पर कोई विभागीय कार्यवाही नहीं हो पा रही है और खनन विभाग तथा स्थानीय थाना राधानगर के प्रशासन के सामने से ट्रैक्टर ट्राला दौड़ाते दिखाई देते हैं।इतना ही नहीं इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों अंदौली मार्ग पर स्थित एक ठेका के पास पीआरवी टीम 1155 के द्वारा एक पत्रकार के साथ अभद्रता किया गया था जिस पर पत्रकार ने मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई थी जिस पर उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने के लिए एक पत्र लिखा था। वहीं पत्रकार के साथ हुए अभद्रता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसपर फतेहपुर पुलिस के द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी राधानगर रमेश पटेल को जांच करने के लिए कहा गया था लेकिन अभी तक संबंधित पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।इतना ही नहीं इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने की बजाए अवैध कार्यों को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को संरक्षण देने का काम किया जाता है।अगर सही मायने पर जमीनी हकीकत देखी जाए तो क्षेत्रीय जनता दबी जुबान यह कहती हुई दिखाई देती है कि वह अब वर्तमान थानाप्रभारी से काफी परेशान हो चुकी है क्योंकि फरियाद लेकर जाने वाले फरियादियों को न्याय देने की जगह पर सबसे पहले थाना प्रभारी के कारखास ही उनसे मोटी रकम की बात कर मामले को रफा दफा करने की बात समझा देते हैं अर्थात् मोटी रकम लेकर आओ और अपना काम करवा की तर्ज पर थाने पर कार्य किया जाता है।आखिर एक सोचने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया एवं अखबारों की पन्नों पर लगातार थाना क्षेत्र की खबरें छपती रहती हैं फिर भी जनपद के पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभी तक इस थाना क्षेत्र में अभी तक कोई नजर नहीं डाली गई।।