थाना राधानगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राधानगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत
मु0अ0सं0 37/2025 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित चोरी गयी मो0सा0 व अभियुक्त की सीसीटीवी के माध्यम के तलाश व पतारसी व सुरागरसी हेतु मोहल्ला देवीगंज मे मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर हमराहीगण के बक्सपुर रेलवे अण्डर पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित चोरी गयी मो0सा0 अपाचे सफेद कलर गाड़ी नं0- UP71AC 2951 के साथ अभियुक्त विमल दूबे पुत्र बाल किशुन उर्फ लम्बरी उम्र करीव 34 वर्ष निवासी ग्राम खेसहन थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अपराध धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।





