राजापुर। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार के मार्गदर्शन में थाना राजापुर पुलिस ने स्टार्टर मोटर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 चोर को चोरी की स्टार्टर मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 28.10.2024 को जयप्रकाश पुत्र राजनारायण ग्राम भरदुआ नौगढ़ जिला चौन्दौली (अवर अभियन्ता राजापुर पम्प नहर) द्वारा थाना राजापुर पर सूचना दी कि भैरम बाबा के पास स्थित राजापुर पम्प नहर पर लगा स्टार्टर मोटर किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इस सूचना पर थाना राजापुर में मु0अ0सं0 231/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक राजापुर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उ0नि0 इमरान खान को निर्देशित किया गया। आज दिनाँक 30.10.2024 को उ0नि0 इमरान खान तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1.शिवज्ञानी पुत्र स्व0 बाबूलाल निषाद निवासी चिल्लीराकस थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 2. दीपेश पुत्र शिवज्ञानी निषाद निवासी चिल्लीराकस थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को स्टार्टर मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक बोरी बरामद हुई जिसे खोलकर देखा गया तो एक अदद स्टार्टर मोटर आयल ग्रीश लगा हुआ इस्तेमाली बरामद हुआ। उपरोक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध मुकदमा वादी अवर अभियन्ता जयप्रकाश को मौके पर बुलाया गया तो स्टार्टर को देखकर बताये कि यह वही स्टार्टर है, जो भैरम बाबा के पास पम्प नहर से दिनांक 27.10.24 की रात को चोरी हो गया था। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की स्टार्टर मोटर बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।