आज दिनाँक 20.08.023 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सरधुवा दीपेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना सरधुवा पुलिस टीम द्वारा 01 भैंस चोर को चोरी की 04 अदद भैंसो व 01 अदद पड़वा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनाँक 18.08.023 को वादी उड़ान पुत्र कालका निवासी ग्राम नैनी थाना सरधुवा द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी 09 भैंसो को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सरधुवा में मु0अ0सं0 98/023 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । चोरी की घटना के जल्द खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सरधुवा दीपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा विवेचना एवं भैसों की बरामदगी उ0नि0 अनिल कुमार एवं उनकी टीम को निर्देशित किया गया था ।
आज दिनाँक 20.08.023 को मुखबिर की सूचना पर थाना सरधुवा अन्तर्गत गडौली मोड़ से अभियुक्त प्रमोद रैदास पुत्र लक्ष्मण रैदास निवासी जनान तारा थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर जो चोरी की भैसों को चराते/हाँकते हुए ले जा रहा था को पुलिस टीम द्वारा 04 अदद भैसों व 01 अदद पड़वा के साथ गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0 98/023 धारा 379 भादवि0 में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी और भैसों को वादी उड़ान को सुपुर्द किया गया ।
बरामदगी