ब्यूरो चीफ महोबा पुलिस अधीक्षक महोबा, शशश पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में दिनांक- 30.11.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक, वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी, रविकान्त गोंड के निकट पर्यवेक्षण में थाना श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक, शिवपाल सिंह द्वारा गठित की गयी उ0नि0 संदीप, उ0नि0 अभिनव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /विशेष न्यायाधीश (विशेष एससी /एसटी न्यायालय ) से सम्बन्धित मु0अ0स0 423/23 धारा 406/504/506 व 3(1) द,ध, 3(2)5 क एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी अभियुक्त अतुल पटेल पुत्र शत्रुघ्न पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम ननौरा थाना श्रीनगर जनपद महोबा को पेश दरवाजा वारण्टी अभि0 वहद ग्राम ननौरा से नियमानुसार गिरफ्तार कर बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया है ।




गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0यूटी0 संदीप
2. उ0नि0 अभिनव सिंह
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त –
अतुल पटेल पुत्र शत्रुघ्न पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम ननौरा थाना श्रीनगर जनपद महोबा।
