यूपी में जहां स्वच्छता अभियान की बात कही जा रही है वहीं पर जनपद उन्नाव के गदन खेड़ा बाईपास कानपुर की तरफ काली मंदिर के ठीक सामने रोड के पटरी तक गंदा सणा पैरा व कचरा जमा होने से पैरा की सड़न से फैल रहा प्रदूषण।
जनपद उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गदन खेड़ा बाईपास से कानपुर की तरफ काली मंदिर के पास से लेकर शिव सिंह खेड़ा तक बड़े-बड़े वाहन व पिकअप की धुलाई सेंटर जगह-जगह खुले हैं जहां पर सूत्रों के मुताबिक मवेशियों के ट्रक खाली करके जब वापस आते हैं गाड़ी में जानवरों के नीचे गाड़ी में पड़े कचरे कूड़े को रोड के पटरी के किनारे धुलाई कर रहे सर्विस सेंटर संचालक जमा करवाकर गाड़ी की धुलाई करते हैं जिससे कचरे की सड़न से लोगों को आने-जाने में होती है दिक्कत रोड के पटरी तक बहता है पानी आवा गमन में भी होती है दिक्कत धुलाईसर्विस सेंटर संचालक कर रहे हैं मनमानी साफ-सफाई का नहीं दे रहे हैं ध्यान रोड के पटरी तक जमा करवा रहे हैं कूड़ा और करकट लोगों को आने-जाने में उठानी पड़ रही है परेशानी आखिर जिम्मेदार मौन क्यों जबकि प्रतिदिन संबंधित जिम्मेदार बराबर आ जा रहे हैं फिर भी नहीं दे रहे ध्यान