नई दिल्ली। दिल्ली में एक ओर जहां दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है तो दूसरी ओर सरकार अपने प्रदूषण पर लगाम लगाने की कोशिशों में जूझती हुई नजर आ रही है।
अब शुक्रवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल का कहना है कि यह स्थिति दिल्ली ही नहीं पूरे उत्तर भारत में बनी हुई है। हम ग्रेप नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए गुरुवार को एक विशेष टीम गठित की है।
ये पूरे उत्तर भारत की है परेशानी
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह स्थिति पूरे उत्तर भारत में बनी हुई है। दिल्ली के अलावा हरियाणा के 14 जिलों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है… राजस्थान में भी 12 जगहों पर खराब की स्थिति खराब है। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति है।
सिर्फ दिल्ली की सक्रियता से कम नहीं होगा प्रदूषण
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में हमने ग्रेप के नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए गुरुवार को एक विशेष टीम का गठन किया है… अब यह टीम सख्ती से पाबंदियों का पालन कराएगी। मुझे लगता है कि यह पूरे उत्तर भारत के लिए एक समस्या है।
सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार के सक्रिय हो जाने से इसका समाधान नहीं हो सकता… मुझे लगाता है कि अब वक्त आ गया है कि केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे। मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की एक बैठक आयोजित करने का भी अनुरोध करता हूं…।