हनुमान की प्रतिमा रखकर पूजा पाठ अर्चना का भंडारे का भोग लगाया गया
फतेहपुर जेठ माह के दूसरे मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया भगवान हनुमान की प्रतिमा को रखकर पूजा पाठ अर्चना कर भंडारे का भोग लगाया गया इसी क्रम में शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मुराइन टोला में हनुमान भक्त, उत्पल प्रताप सिंह उत्कर्ष प्रताप सिंह जितेश गुप्ता ने शरबत वितरण का कार्यक्रम किया वही अटल चौराहा साई मंदिर में मित्र मंडली जय श्री बालाजी के आयोजकों द्वारा चना एवं शरबत वितरण किया गया इस मौके पर राजा सैनी विपुल श्रीवास्तव मणि श्रीवास्तव सुनील गुप्ता अवधेश सोनी अर्थ श्रीवास्तव रोहित सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे वही जिला पंचायत में भी भंडारे का आयोजन किया गया और भगवान हनुमान की बात प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई इसके उपरांत राहगीरों को भंडारा का प्रसाद वितरित किया। प्रसाद चखकर लोगों ने जय हनुमान के नारे लगाए इस अवसर पर इंजीनियर डी बी सिंह जेई आनंद राय शिव बहादुर सुदेश कुमार ठाकुर प्रसाद सूरज सिंह राहुल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।





