प्रधान का फरमान गौशाला में नहीं जा सकता कोई इंसान
चर्चा आज की




ब्लॉक रिपोर्टर सौरभ सिंह चौहान
हरगांव/सीतापुर
बताते चलें कि विकासखंड हरगांव की ग्राम पंचायत पिपरा घूरी के गौशाला में गौवंशो की स्थिति बड़ी दयनीय है गौवंशो को न ही हरा चारा,चूनी चोकर,और नमक गुड आदि कोई भी व्यवस्था नहीं मिली जब चर्चा आज की पेपर के संवाददाता ग्रामीणों की सूचना पर गौशाला में गौवंशो को देखने पहुंच तो केयर टेकरों गेट खोलने को मना कर दिया गया बताया गया कि प्रधान, सचिव का आदेश है उत्तर प्रदेश कि भाजपा सरकार के लाखों रुपए खर्च करने के उपरान्त भी गौशालाओं में गौवशों की स्थिति बड़ी दयनीय है और बेजुबान गौवंश भूख और प्यास से तड़प तड़प कर मरने को मजबूर हैं
जब इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी हरगांव से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जायेगी



