प्रशांत गुप्ता बने जीएसटी इंस्पेक्टर, परिजनों ने फूल माला पहनाकर दी बधाई
प्रशांत गुप्ता का सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने पर उनके परिजनों ने फूल माला पहनाकर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।
मौदहा कस्बे के नेशनल चौराहा निवासी आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने अपने भांजे प्रशांत गुप्ता को सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर (जीएसटी इंस्पेक्टर) बनने पर फूल माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं मनीष गुप्ता ने बताया की प्रशांत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा छतरपुर से उत्तीर्ण की है। इसके उपरांत उन्होंने बीएससी दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है। इसके बाद वह तैयारी में जुट गए जिसका परिणाम आज सामने आया है। भांजे को जीएसटी इंस्पेक्टर बनने पर परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है और बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। प्रशांत के माता-पिता दोनों अध्यापक है जो छतरपुर में निवास करते हैं। वह अभी अपने ननिहाल मनीष गुप्ता के निवास मौदहा में आए हुए हैं। प्रशांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपनें माता-पिता सहित गुरूजनो को दिया है।





