बेनीपट्टी। बिहार में बदलाव होना चाहिए जो सर्वव्यापी है। परिवार वालों ने राजनीति पर कब्जा जमा लिया है। अभी जो व्यवस्था है, उससे बिहार का भला नहीं हो सकता। सूबे में अधिकारियों का शासन चल रहा है।
उक्त बातें जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बेनीपट्टी में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पिछड़ों को आवाज तो दी मगर उन्हें शिक्षा नहीं दी, ताकि बिहार के लोग जिंदगी भर नारा लगाएं और झंडा लेकर घूमते रहें।
बिहार में कानून-व्यवस्था बेपटरी हो गई : प्रशांत किशोर
उन्होंने कहा कि आज बिहार में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है। शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। प्रशांत किशोर ने कहा कि दो अक्टूबर 2022 से पदयात्रा शुरू की थी।
पीके ने कहा कि बीते 14 माह के दौरान बिहार के विभिन्न भागों से घूमते हुए मधुबनी पहुंचे हैं। मधुनबी के 21 प्रखंडों का भ्रमण किया जाएगा। गरीबी एवं पिछड़ापन से लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
एक लाख बच्चों को राजनीति से जोड़ने का लक्ष्य
बिहार में एक लाख बच्चों को राजनीति से जोड़ने के लिए आगे लाया जा रहा है। बिहार में एक दर्जन परिवार के लोग ही सांसद व विधायक बन रहे हैं। दल चाहे कोई भी हो परिवार वालों का ही राजनीति पर कब्जा है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में सीएम की सात निश्चय योजना नल जल, गली नली का निर्माण, इंदिरा आवास एवं पीएम आवास, स्वच्छ भारत योजना से शौचालय का निर्माण, गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है।
जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने बेनीपट्टी नगर पंचायत पौआम, त्यौंथ, चहुटा, जिरौल, बोरहर में पगयात्रा कर लोगों को जागरूक किया।