सेंट जार्ज स्कूल में आयोजित हुई प्रार्थना सभाए।
ब्यूरो बांदा
बांदा – शहर स्थित ईसाई समुदाय के लोगों के घरों में भी पूजा हुई और चर्चों में भी हुई।शहर के 185 साल पुराने पीले चर्च को रंग बिरंगी फूलों से सजाया गया ,सुबह शाम के समस्त गीत संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए जायेगे, अल्बर्ट रस्किन का कहना कि ईसा मसीह का जन्म ईसाई समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है सारा दिन लोग पूजा आराधना करते रहें उन्होंने कहा कि 1835 में बना था ,तब से इस चर्च में 25 दिसंबर को उसके जन्म का अनेक कार्यक्रम होते हैं,इसी प्रकार शहर में तहसील स्थित चर्च में धूमधाम से मनाया गया, दिन विशेष प्रार्थना में सैकड़ों अनुयाई उपस्थित रहें, इसके साथ एक दूसरे को उसके जन्मदिन के गले लगाकर बधाई दी फिर शाम को प्राथना सभा में तमाम लोग उपस्थित रहेंगे ,वहीं ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों के घरों में सारा दिन पकवान अधिक बनते रहें ।