आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक शख्स ने पत्नी से तलाक पाने के लिए उसे HIV संक्रमित खून चढ़वा दिया। पत्नी प्रेग्नेंट थी, जब वह रेग्युलर चेकअप के लिए डॉक्टर के पास पहुंची तब ब्लड टेस्ट के जरिए उसे पता चला। पत्नी ने ताडेपल्ली पुलिस में पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
महिला का आरोप है कि पति उससे दहेज के लिए मारपीट करता था। दोनों की एक बेटी है, लेकिन वह बेटा चाहता था। उसके विशाखापत्तनम की एक महिला से अवैध संबंध हैं। पत्नी से तलाक आसानी से मिल सके, इसलिए उसने पत्नी को एड्स की बीमारी दे दी।
अब समझें पूरा मामला क्या है
ताडेपल्ली
में रहने वाला 40 साल का शख्स एम चरण अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता था।
उसने प्लान बनाया। वह प्रेग्नेंट वाइफ को झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया।
डॉक्टर ने महिला से कहा कि प्रेग्नेंसी में उसे जरूरत पड़ेगी, इसलिए खून
चढ़ाना पड़ेगा। यह खून HIV इन्फेक्टेड था।
महिला को कुछ दिन बाद पता चला कि वह HIV पॉजीटिव है, इसके बाद उसने पति से पूछा कि उसने क्या करवाया था। इस पर चरण ने कहा कि आंगनवाड़ी में टीका लगवाने से उसे इंफेक्शन हुआ है।
पूछताछ के लिए पुलिस ने चरण काे गिरफ्तार किया
ताडेपल्ली
पुलिस ने चरण को अरेस्ट कर लिया है। वह उससे पत्नी के आरोपों के बारे में
पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित का यह भी आरोप है कि चरण
उससे छुटकारा पाना चाहता था, इसलिए HIV के साथ-साथ चरण उसे धीमा जहर भी दे
रहा था।