ब्यूरो इटावा




इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में पीएसी गेट नंबर दो के सामने सर्वोदय हॉस्पीटल में दो माह की गर्भवती की मौत हो गई। परिजनों के हंगामा करने पर पहुंची स्वास्थय विभाग की टीम ने हॉस्पीटल को सील कर दिया।
औरैया जिले के थाना अजीतमल के बरीकपरिया गांव निवासी कीरत ने बताया कि उसकी पत्नी पिंकी दो माह की गर्भवती थी। बीती 16 सितंबर को उसके अचानक हालत बिगड़ी और रक्त स्त्राव होने लगा। पत्नी को परिजनों के साथ पीएसी गेट नंबर दो के सामने स्थित सर्वोदय हॉसपीटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसकी पत्नी को भर्ती कर लिया। गुरुवार शाम पांच बजे पत्नी की हालत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टर ने कहा महिला को यहां से ले जाओ, वह उसका इलाज नहीं कर पाएंगे। आनन-फानन में कीरत पत्नी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह पत्नी को शव को वापस निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, तब डॉक्टर और स्टाफ वहां से भाग गए। डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास ने बताया कि पीड़ित की तहरीर ले गई है। अस्पताल को सील कर दिया गया है।
