नई दिल्ली: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस केंद्र की सत्ता से 9 साल से दूर है। राज्यों में भी विधानसभा में मिली हार उसे परेशान कर रही है। इसी को देखते हुए अब कांग्रेस में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा और गैर-गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अब पार्टी युवा कांग्रेस बनाने के लिए 75 फीसदी सदस्यों का कोटा रिजर्व करने की तैयारी है। इस विकल्प पर AICC की संवैधानिक संशोधन कमेटी में चर्चा हुई है। इसे अंतिम निर्णय के लिए रायपुर में होने वाले अधिवेशन में रखा जाएगा।
आपको याद होगा कि पिछले साल राजस्थान के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में यह निर्णय लिया गया था कि पार्टी में 50 फीसदी लोग 50 वर्ष के नीचे के होंगे। अब पार्टी युवा कांग्रेस बनाने के लिए 75 फीसदी सदस्यों का कोटा रिजर्व करने की तैयारी में है। अभी की व्यवस्था के अनुसार, महिलाओं के लिए 33 फीसदी, एससी/एसटी/ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों के लिए 20 फीसदी आरक्षण है।
सूत्रों ने बताया कि रायपुर में होने वाले अधिवेशन के बाद कुछ और परिवर्तन किए जा सकते हैं। नए परिवर्तन के अनुसार, एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाओं और अल्पसंख्यक के लिए 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था होगी। इसमें 50 साल से नीचे के उम्र के लोगों के लिए 25 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था होगी। बाकी 50 फीसदी जनरल और ओपन कैटेगिरी के लिए आरक्षित की जाएगी।
Post Views: 47