ब्युरो बांदा
बांदा -जनपद में गुरुवार को बांदा केन महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले दो वर्षों से लगातार बांदा के केन नदी घाट के केन जल आरती स्थल पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति, जिला गंगा समिति, गंगा समग्र कानपुर प्रांत एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता रहा है।
मुख्य अतिथि के रूप में महंत सत्यनाथ योगी ने कहा कि कार्यक्रम में भव्य नौका दौड़ प्रतियोगिता में नौका धावकों ने अपनी मेहनत और कलाकारी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं दूसरी तरफ राधा और कृष्ण की जोड़ी और उनके मनमोहक नृत्य को देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया तथा सभी ने राधा कृष्ण के सुंदर मनोरम दृश्य का आनंद लिया। इस मौके पर बुंदेलखंड की प्रसिद्ध दिवारी नृत्य कला का आयोजन भी किया गया जिसमे कलाकारों ने अपनी कलाबाजी और सुंदर प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। वहीं गायन व वादन में भी कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से लोगों को ताली बजाने को विवश कर दिया। केन घाट को रंग बिरंगी रंगोली से सजाकर बालिकाओं ने अपनी सुंदर कलाकृति से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया तथा कार्यक्रम में पधारे सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में नौका दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को उपहार भेंट किया गया तथा दिवारी नृत्य कला, गायन व वादन एवं रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी लोगों को पुरस्कृत किया गया। विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश मंत्री श्री हरि नारायण सिंह जी और विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा इस संपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया है तथा अन्य लोग जो प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान के अलावा भी जो सभी कलाकार मौजूद रहे हैं और जिन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया है उन सभी को भी सम्मानित किया गया है, उन्होंने कहा कि इस मंच पर सभी का स्वागत और सम्मान किया जाता है, वहीं पुरस्कारों में विशेष स्थान प्राप्त करने वालों को साइकिल, मिक्सी ,रूम हीटर, शील्ड आदि देकर पुरस्कृत किया गया है तथा शेष अन्य को भी अंगवस्त्र भेंट कर एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगा समग्र कानपुर प्रांत के प्रांत संयोजक श्री राजेश कुमार जी और श्री श्री श्री 1008 बलराम दास महाराज ने कहा कि केन मां को बचाने हेतु तथा लोगो को जागरूक करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिससे लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आए और सभी लोग मिलकर नदियों को और पर्यावरण को बचाने में सहायक बने। कार्यक्रम के अंत में केन जल महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए प्रबुद्ध जनों ने केन मां की मंगल आरती सम्पन्न की तथा सुख समृद्धि हेतु आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम आयोजक जिला अध्यक्ष गोरक्षा समिति महेश कुमार प्रजापति, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुधीर सिंह मटौंध अध्यक्ष इस मौके में वन विभाग एसडीओ प्रमिला निर्णायक मंडल में शाहिद वली खान खेमराज निषाद आदित्य प्रताप सिंह राजू निषाद गंगा वाहिनी प्रमुख अनीता शुक्ला गंगा सेविका प्रमुख पार्वती गुप्ता जिला मंत्री भाजपा किरण सेठी रीना कश्यप शिवानी सिंह गौतम
आदि लोग उपस्थित रहे हैं।