पटना सिटी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 18 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंच कर मत्था टेक गुरुघर का आशीर्वाद लेंगी। इसे लेकर सोमवार को प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।
महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति का परंपरागत तरीके से स्वागत तथा सिरोपा व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना सिटी के बाइपास, चौक शिकारपुर, श्री गुरु गोविंद सिंह पथ, अशोक राजपथ से लेकर गुरुद्वारा तक सड़क पर बैरिकेडिंग की गयी है।
सफाई पर विशेष फोकस
सुरक्षा कारण से पुलिस प्रशासन के अधिकारी हर तरफ सक्रिय दिखे। इधर, नगर निगम के पटना सिटी अंचल द्वारा पटना साहिब क्षेत्र के वार्ड संख्या 62 और 66 में दिन-रात विशेष सफाई की जा रही है। रात में सड़कों को स्वीपिंग मशीन से साफ कर धुलाई की गयी। कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि डोर टु डोर कूड़ा उठाव के लिए सुबह की पाली में दो बार की जगह तीन बार वाहनों से घर-दुकान का कूड़ा लिया जा रहा है।
रास्ते पर कहीं भी गंदगी न दिखे इसके लिए रात की सफाई पर विशेष फोकस है। रोशनी की व्यवस्था के लिए हाइमास्ट और गलियों की लाइट को चेक किया जा रहा है। खराब को बदलने और नई लाइट लगायी जाएगी। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर मोहल्लों, चौक, चौराहे तथा पूजा पंडालों के समीप सफाई पर विशेष ध्यान है।