विद्यालय और आस-पास जल भराव होने से छात्र छात्राओं को हो रही स्कूल जाने में परेशानी। मामला संज्ञान में आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया एडीओ पंचायत से बात कर तत्काल प्रभाव से कराई गई है पानी निकासी व्यवस्था, मौके पर पहुंची जेसीबी से गढ्ढा खोदकर निकाला जा रहा है पानी, सीमेंट के पाइप बिछाकर कराया जाएगा संपूर्ण समाधान, कल तक सब कुछ सामान्य करने का रहेगा प्रयास। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने ये भी बताया कि जानकारी मिली है उक्त विघालय रोड से सटा हुआ है जो रोड से नीचे गढ्ढे में स्थित है जिस कारण असामान्य बरसात होने से पानी भर गया था, तथा विघालय के बराबर में तालाब, गांव स्कूल, स्कूल के पास ही कोतवाली में भी पानी भरने की शिकायत प्राप्त हुई है पानी निकासी का कार्य तेजी से चल रहा है पानी निकासी का कार्य कल तक संपन्न करा दिया जाएगा।