शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार, प्रदेश की किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद में पीछे नहीं रहेगी। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चिंतित है, मैं प्रधानमंत्री का प्रतिनिधि बनकर बाढ़ तथा बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने आया हूं।
शिमला के अनाडेल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा साथ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और सांसद सुरेश कश्यप आदि।
शिमला के समरहिल में हुए भूस्खलन से कई लोगों की जान चली गई थी। हिमाचल दौरे पर आए नड्डा ने बिलासपुर में परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। हादसे में प्रोफेसर पीएल शर्मा, उनकी पत्नी और पुत्र की भी जान गई थी।
हिमाचल दौरे पर आए नड्डा से सीएम सुक्खू ने मुलाकात की। सीएम ने केंद्र सरकार के राहत मैनुअल में बदलाव की मांग की वहीं, नड्डा ने आश्वासन दिया है कि भारत सरकार और पीएम मोदी राज्य सरकार को हर संभव मदद प्रदान करेंगे। हम हिमाचल प्रदेश के लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।