प्रधान, सचिव की मनमानी रोजगार सेवक लिख रहे भ्रष्टाचार की कहानी
ग्राम पंचायत राजापुर में प्रधान रोजगार सेवक की मनमानी भ्रष्टाचार की लिख रहे कहानी
फोटो से फोटो हो रहा है अपलोड निकल जा रही धनराशि
चर्चा आज की




संवाददाता सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत राजापुर में मनरेगा में किया जा रहा जमकर भ्रष्टाचार ग्रामीणों की माने तो ग्रामीणों ने बताया कि दो-चार मजदूर कार्य पर लगाकर फोटो से फोटो अपलोड कर फर्जी हाजिरी लगाकर अपनों के कार्ड पर निकाली जा रही लाखों की धनराशि मनरेगा के कार्य जमीन पर तो नज र नही दिखते हैं लेकिन कागजो पर पूरे दिखाई पड़ रहे हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत राजापुर में चारों तरफ भ्रष्टाचार का आलम है सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है जिम्मेदार मौन है आखिर किसके संरक्षण में फल फूल रहा भ्रष्टाचार का पौधा जो सरकारी योजनाओं को निगलने का कार्य कर रहा ग्राम पंचायत राजापुर में ग्रामीणो ने बताया कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है इन लोगों की मनमानी के कारण आए दिन भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है आखिर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का जिम्मेदार कब पहुंचाएंगे हम लोगों तक लाभ फोटो से फोटो अपलोड कर मनरेगा की भारी भरकम धनरासीकी जा रही है खंड विकास अधिकारी सकरन की सख्त कार्यशैली वाएपियों की शक्ति के बावजूद भी नहीं थम रहा मनरेगा में राजापुर में भ्रष्टाचार आखिर जिम्मेदार कब देंगे ध्यान बना क्षेत्र में चर्चा का विषय
