बॉलीवुड से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस प्रोड्यूसर मधु मंटेना के पिता मुरली राजू का मंगलवार को हैदराबाद में निधन हो गया। वो 70 साल के थे और कुछ दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। मुरली राजू, राम गोपाल वर्मा के अंकल थे। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद आमिर खान और अल्लू अर्जुन सहित कई जाने-माने स्टार्स श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
आमिर खान हैदराबाद पहुंचे
मधु मंटेना, राम गोपाल वर्मा के बहनोई हैं, इसलिए मुरली राजू रिश्ते में उनके अंकल लगते थे। मुरली राजू को उम्र से संबंधित भी कई बीमारियां थीं। उनके निधन पर आमिर खान, अल्लू अर्जुन सहित कई सितारे श्रद्धांजलि अर्पित करने हैदराबाद पहुंचे।
मधु ने बनाई हैं कई फिल्में
मधु मंटेना इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर हैं और हिंदी, तेलुगू, बंगाली सिनेमा में प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के काम में भी शामिल हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्में जैसे ‘गजनी’, ’83’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘सुपर 30’ प्रोड्यूस की हैं। हालांकि, उनके पिता फिल्म इंडस्ट्री से नहीं जुड़े थे।
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा से की थी शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मधु मंटेना ने डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी की थी, जो फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता और पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। मधु और मसाबा ने साल 2015 में शादी की थी और 2019 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए थे। इसी साल मसाबा ने सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी।