राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित सिंघाना :: स्थानीय न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ.अनीता ने की । मुख्य अतिथि संस्था निदेशक डॉ .अनिल गोदारा रहे । विशिष्ट अतिथि के तौर पर न्यू ईडन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता सिंह रही।कार्यक्रम की शुरुआत में दोनों महापुरुषों को माल्यार्पण और तिलकार्चन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवनपर व राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया । शांति वह अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के मतानुसार एक सर्वधर्म सद्भाव प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। जिसके तहत समस्त स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी और ग्रामीण जन मौजूद रहे ।संस्था निदेशक डॉ.अनिल गोदारा ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों का विस्तार से चर्चा परिचर्चा कर वर्तमान युग में उनके विचारों की प्रासंगिकता के बारे में बताया। उन्होंने बताया शास्त्री जी सरल स्वभाव व्यवहार के विनम्र और आदत से अहंकार रहित होने के कारण आज भी निर्भीमानता का प्रतीक है ।शास्त्री जी के विनम्र व्यवहार और निष्काम कर्म के बल पर वह बामन से विराट हो गए थे। उन्होंने यह स्थापित कर दिया कि कद की लघुता नहीं, कर्म की गुरुता महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में अनु शर्मा पलक नैंसी मुनमुन इत्यादि ने कविता के माध्यम से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला छात्रा आशा, सारिका, साक्षी इत्यादि ने भी अपने विचारों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण छात्र आरव शर्मा महात्मा गांधी के प्रतीक रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा दिया नहीं किया। स्टाफ सदस्य संजय जांगिड़ ने महात्मा गांधी पर एक शानदार भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रोचक ता पैदा की। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य श्री भीम सिंह गोस्वामी, आजाद सिंह, जयप्रकाश, सोमवीर, अविनाश, राकेश कुमार, दीपक, प्रदीप कुमार, बाबूलाल, गौतम, अमित कुमार, चेतना, पूनम, निकिता, अंकित इत्यादि मौजूद रहे।