उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता ग्रामीण क्षेत्र में सुनिश्चित की जा रही है। यह हमारी पहली प्राथमिकता है। राज्य मंत्री श्री कुशवाह मंगलवार को ग्वालियर जिले के ग्रामों में विकास यात्रा के दौरान जन-संवाद कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने ग्राम लखनौतीकलां, बडौरी और बरौआ में ग्रामीणों से सम्पर्क किया। उन्होंने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि किसी कारण से कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित है, तो उसे तत्काल लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के स्वीकृति-पत्र भी वितरित किये। विकास यात्रा में बडौरी ग्राम में 63 लाख और बरौआ ग्राम में 32 लाख रूपये लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय बडौरी का निरीक्षण भी किया। विद्यालय में उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा और बच्चों को भोजन परोसा। स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण विकास यात्रा में साथ थे।