नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना आसान नहीं है। ये टीम विश्व की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाती है। अपने घर में तो ऑस्ट्रेलियाई टीम शेर है और यहां हर किसी का शिकार करती है। भारत ने उसके सारे दावां उल्टे कर दिए थे और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी थी। आज ही के दिन ये काम हुआ था और मैदान था सिडनी क्रिकेट ग्राउंड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था जो ड्रॉ रहा था और भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी।
भारत ने 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दे उसका घमंड तोड़ दिया था। ये काम हुआ था साल 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर। सीरीज का आखिरी टेस्ट तीन से सात जनवरी 2019 के बीच खेला गया था जो बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। अगर ये मैच ड्रॉ नहीं होता तो स्कोरलाइन 3-1 हो सकती था।
पंत, पुजारा का कमाल
भारत ने इस मैच की पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 300 रनों पर ढेर कर दिया था। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था, लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी नहीं हो सकी थी। भारत की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 193 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 373 गेंदों का सामना किया था और 22 चौके मारे थे। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 189 गेंदों पर 159 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का मारा था।
इन खिलाड़ियों ने भी दिया योगदान
ये पंत का विदेशी जमीन पर दूसरा टेस्ट शतक था। इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक जमाए थे। जडेजा ने 114 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए थे। वहीं मयंक ने 112 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो चौकों की मदद से 77 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी, जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। बुमराह ने एक विकेट लिया था। हालांकि, इस पूरी सीरीज में बुमराह ने 21 विकेट अपने नाम किए थे।