कानपुर: कहते हैं कि शक एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई भी इलाज नहीं है. कई बार इसी शक के चक्कर में जहां कई संबंधों के बीच में दरार आ जाती है और कई बार इसी शक के चक्कर मे लोग कुछ ऐसा कर देते हैं जिसका उन्हें बाद में काफी ज्यादा पछतावा होता है. इस शक के चक्कर में ही शनिवार को कानपुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्यारोपी का कहना था, कि उसे शक था कि उसकी प्रेमिका किसी और से बात करती थी. वह उसे इग्नोर करने लगी थी. जिस वजह से उसने होटल में उसे बहाने से बुलाकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या को लेकर उसे कोई भी पछतावा नहीं है.
कानपुर साउथ के गुजैनी में रहने वाला प्रियांशु त्रिपाठी बिजली मैकेनिक है. प्रियांशु की दोस्ती बीसीए की पढ़ाई कर रही है छात्रा से हुई थी. दोस्ती से शुरू हुई बातचीत प्रेम प्रसंग तक पहुंच गई थी. पूछताछ के दौरान प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि उसका अपनी प्रेमिका से काफी पुराने संबंध है. वह उसे बहुत ज्यादा प्यार भी करता है. उसे ऐसा लगता था,कि कुछ समय से उसकी प्रेमिका उसे इग्नोर कर रही थी और उसे शक था कि वह किसी और लड़के से बात करती है. उससे उसका मिलना जुलना भी है. इस बात को लेकर उसका फोन पर अपनी प्रेमिका से झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने फोन को कट कर दिया था.
वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी ने थाने पर जाकर किया सरेंडर: पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि, उसने शनिवार को बहाने से कॉल करके होटल में बुलाया था और होटल के कमरे में बातचीत के दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी थी. और फिर वह उसके साथ सो गया थोड़ी देर वह बाद उठा और उसकी गर्दन को चाकू से रेतकर होटल के कमरे को लॉक कर वहां से भाग गया.
आरोपी को लगा कि मैं इस घटना को अंजाम देने के बाद आखिर भाग कर कहां जाएगा इसलिए उसने खुद ही गोविंद नगर थाने पहुंचकर पुलिस को सब कुछ बताकर सरेंडर कर दिया. इसके बाद गोविंद नगर थाने की पुलिस ने होटल के रिसेप्शनिस्ट को फोन पर जानकारी दिखाई. कमरे में एक युवती का शव पड़ा हुआ है जैसे ही इसकी जानकारी होटल स्टाफ को हुई तो पूरे होटल में हड़कंप मच गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार, एसीपी कोतवाली आशुतोष समय थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कहीं जैसे ही बेटी की मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई. छात्र की बहन ने पुलिस को बताया, कि आरोपी ने एक दिन पहले ही उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी थी. मेरी बहन तो बीसीए 5 वे सेमेस्टर का पेपर देने के लिए घर से निकली थी. आरोपी ने जबरदस्ती उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया था.
इस पूरे मामले में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्षी जताकर छात्र के शब्द को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को घटना स्थल से कई अहम साक्षी मिले हैं. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रेप हत्या समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.