नई दिल्ली: पिछले दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद बैंकों ने भी ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। अब निजी क्षेत्र के बैंक पंजाब और सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट सिस्टम यानी MCLR की दरें बढ़ा दी हैं। नई दरें आज यानी (16 मार्च 2023) से लागू होंगी। एमसीएलआर की दरें बढ़ने से सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ेगा। इससे कंज्यूमर और होम लोन आदि महंगे हो जाएंगे। बता दें कि वर्ष 2016 से आरबीआई ने एमसीएलआर की शुरुआत की थी। कंज्यूमर लोन जैसे पसर्नल लोन, ऑटो लोन और होम लोन के ब्याज की दरें एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर निर्धारित होती हैं। ऐसे में एमसीएलआर दरें बढ़ने का असर अब लोन पर पड़ने वाला है।