पंजाब नेशनल बैंक बना दलालों का अड्डा
शाखा प्रबंधक की छत्रछाया में फल फूल रहे दलाल हो रहे मालामाल
*शगरीब किसान ने शाखा प्रबंधक व उनके दलालों के ऊपर लगाए गंभीर आरोप- जो है जांच का विषय
चित्रकूट एक तरफ प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की पहल कर। स्वरोजगार व किसानों के लिए लोन के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा दे रही है। बैंक मैनेजरों के सक्त निर्देशित कर दलाल मुक्त बैंक रहे।इसके बाद भी कुछ शाखा प्रबंधक अपनी मनमानी से वाज नहीं आते
मामला जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। जो इन दिनों दलाली को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है पीड़ित किसान भुरइया पुत्र टिर्रा निवासी ऐचवारा ,थाना बहिलपुरवा तहसील मानिकपुर ने बताया कि मेरा किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया है जिस पर दलाल सोहन यादव निवासी माराचंद्रा , कृष्णा निवासी खरौंध,पुल्ली यादव,ने मिलकर 20 हजार ले चुकें हैं और शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक ने 14 हजार का विड्रोल फॉर्म भर कर जबरदस्ती साइन करवा लिया है और हमारे द्वारा मना करने पर धमकी दे रहे थे कि यदि साइन नहीं करते हो तो आपका पूरा पैसा मरा जाएगा पैसा बैंक से नहीं निकल पाएगा चाहे जिलाधिकारी के पास जाओ या उप जिलाधिकारी के पास मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता वहीं पर मौजूद दलालों द्वारा यह कहा गया कि यदि तुम कहीं शिकायत करते हो तो तुम्हारा क्रेडिट कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा पीड़ित किसान द्वारा यह भी बताया गया कि पासबुक भी अपने पास शाखा प्रबंधक रखे हुए हैं जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि ₹50000 निकल गए तब वह बैंक जाकर जानकारी ली तो पता चला कि शाखा प्रबंधक व दलालों की मिली भगत से गुमराह करके मेरे पिता से साइन करवा कर पैसा निकाल लिए जैसे ही मुझे जानकारी हुई तो मैंने मीडिया को जानकारी दी और कल जिलाधिकारी महोदय को लिखित रूप से शिकायत करूंगा जिससे मेरे साथ न्याय हो और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।