महिला यात्री का मोबाइल फोन भी हुआ चोरी
ललितपुर। थाना बार क्षेत्र व हाल गायत्री मंदिर के पास इलाइट चौराहा निवासी आलोक कुमार पुत्र शिवनारायण गुप्ता ने जीआरपी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 16 जनवरी को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से ललितपुर के लिए ट्रेन संख्या 14116 प्रयागराज अम्बेड़करनगर एक्सप्रेस में रात्रि 9.50 बजे बैठा था। बताया कि वह प्रयागराज कुम्भ में स्नान करने गया हुआ था, जहां स्टेशन पर काफी भीड़ थी। बताया कि खजुराहो रेलवे स्टेशन के आसपास उसने अपनी जेब देखी तो उसमें उसका पर्स गायब था। आरोप है कि भीड़ का लाभ उठाकर किसी ने उसका पर्स जेब से निकाल लिया। आलोक कुमार के अनुसार उसके पर्स में आधार कार्ड, एसबीआई का एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस के अलावा अन्य जरूरी प्रपत्र और लगभग दो हजार रुपये नकद थे। पीडि़त ने बताया कि शाम करीब 6 बजे उसे जानकारी हुयी। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के जलगांव में रहने वाली खुशी पाण्डे ने ललितपुर जीआरपी को अवगत कराया कि वह बीती 8 दिसम्बर 2024 को हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन आने के लिए अपने साथियों के साथ ट्रेन संख्या 12722 दक्षिण एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-2 के बर्थ संख्या 69 पर यात्री कर रही थी। बताया कि वह सुबह करीब 4 बजे अपना मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट पर लगाकर अपनी ही सीट पर सो गयी। बताया कि ट्रेन ललितपुर स्टेशन पहुंची तो उसकी नींद खुल गयी और उसने देखा कि उसका मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट से गायब है। पीडि़ता ने बताया कि उसने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका फोन नहीं मिला। पीडि़ता के अनुसार फोन की अनुमानित लागत 22 हजार रुपये थी। दोनों ही मामलों में जीआरपी पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।




