उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक अनोखे जोड़े की शादी चर्चा का विषय बनी रही. इसमें तीन फीट के दूल्हे और ढाई फीट दुल्हन ने शादी की, जो कि पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बन रहे. इस दौरान एक साथ 321 जोड़ों ने सात फेरे लेकर एक दूजे के साथ जीने मरने की कसमें खाई. अनोखे जोड़े की शादी की फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.




कौशांबी जिले के चायल तहसील के भरवारी भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का गुरुवार को सफल हुआ है. इसमें 321 जोड़ों ने शादी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. रजिस्ट्रेशन होने के बाद सभी की शादी भी हो गई. इस दौरान शादी में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे. साथ ही बीजेपी पूर्व विधायक और पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम लोग शादी के गवाह बने.
तीन फीट की दूल्हा और ढाई फीट की दुल्हन
मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में एक जोड़ा चर्चा का विषय ना रहा. इसका कारण दूल्हा और दुल्हन की लंबाई है.इस शादी समारोह में एक तीन फीट के युवक और ढाई फीट की युवती की भी शादी हुई है. युवक जितेंद्र पटेल मुंबई में फ्रूट का काम करता है. वह मुंबई से प्लेन से कौशांबी शादी करने आया है. तीन फीट के युवक जितेंद्र पटेल प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला है. वहीं, ढाई फीट की युवती हीरामणि पटेल नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र की रहने वाली है.
मुंबई से फ्लाइट में आया दुल्हा
परिजनों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जितेंद्र और हीरामणि की शादी हुई. तीन फीट का दुल्हा और ढाई फीट की दुल्हन चर्चा और आकर्षण का केंद्र बने हुए है. दूल्हे के बड़े भाई राजेंद्र ने बताया कि हम दोनों भाई मुंबई में रहते हैं और फल का कारोबार करते हैं. भरवारी में रिश्ते की बातचीत चल रही थी. इसी बीच अचानक हमें जानकारी हुई कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत शादी 22 मई को होनी है, जिसके बाद भाई को अर्जेंट फ्लाइट से बुलाकर शादी करवाई.
डीएम मधुसूदन हुलगी ने बताया कि आज 321 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है. सरकार की योजना का लाभ इन सभी को मिल रहा है. इस कार्यक्रम में सभी जोड़ों के परिजन भी आए हुए थे.
