ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। जनपद चित्रकूट की कर्वी कोतवाली अंतर्गत रगौली चौकी प्रभारी राजीव कुमार पत्रकारों की गाड़ियों का ई-चालान करने में लेते हैं ज्यादा दिलचस्पी और जो डग्गामार वाहन कसहाई रोड़ से रगौली वाया बूढ़ा, नांदी तौरा व गनीवां फार्म गौहानी तक दर्जनों बिना कागजात व ओवर लोड सवारियां भरकर दिन भर फर्राटे भर रहीं हैं ।उन गाड़ियों का ई-चालान नहीं करते,क्यों कि उन गाड़ियों से चौकी प्रभारी राजीव कुमार को मिलती है महीने में मोटी रकम। पत्रकार द्वारा जब अपना परिचय दिया जाता है और यातायात प्रभारी से बात करने की बात कही जाती है तो चौकी प्रभारी राजीव कुमार अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए कहा कि मुझे किसी से बात नहीं करनी है। और ज्यादा करोगे तो गाड़ी सीज करके कोतवाली कर्वी भेज दूंगा और फिर चौकी प्रभारी आव देखा न ताव और पत्रकार से करने लगे बत्तमीजी से बात। पत्रकार द्वारा जनसूचना अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस अब पत्रकारों को अपना निशाना बना रही है जिससे पत्रकारों में अब रोष उत्पन्न हो रहा।इस पर जनसूचना अधिकारी ने कहा हम जिलाधिकारी महोदय से बात करेंगे क्योंकि पुलिस कई पत्रकारों के अवैध लंबे – लंबे ई-चालान पर चुकी है। पत्रकार द्वारा बताया गया कि पत्रकारों से बातचीत कर शीघ्र ही जनपद चित्रकूट के पत्रकारों की टीम जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को लिखित आवेदन के साथ अवगत करा कर पुलिस की तानाशाही रवैया जो पत्रकारों के साथ की जा रही है उसकी जानकारी देंगें।