गांधी ग्राउंड में हुआ रघुपति राघव राजाराम का गायन
बदायूं।जिला कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद मसूरिया दीन पासी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने की।
गोष्टी के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए गांधी ग्राउंड पहुंचे जहां पर बापू महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर प्रार्थना सभा कर रघुपति राघव राजा राम का गायन हुआ।तदोपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता शास्त्री चौक पहुंचे जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की बापू गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और मसूरिया दीन पासी की जयंती के अवसर पर हमको उनके सिद्धांतों को लेकर यह आभास होना चाहिए कि वह से हमसे दूर नहीं है बल्कि हर कांग्रेसजनों के रूप में वह आज हर कार्यकर्ता के अंदर मौजूद हैं ।आज हमारे नेता राहुल गांधी ने हमको महात्मा गांधी का मूल मंत्र दिया है अभय ,अभय रहकर न किसी से डरना है ना किसी से झुकना है जहां पर सिद्धांत की बात आएगी हर कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्ष के लिए सदैव तैयार रहेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप जी ने कहा की बापू गांधी ने अहिंसा के बल पर हमको आजादी दिलाई। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां, वीरेश तोमर , गौरव सिंह राठौर, इगलास हुसैन, सुनीता सिंह, हाजी नुसरत अली, बने खान, शशांक राठौर आदि शामिल रहे।