भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र कर कहा कि भाजपा की असली प्रयोगशाला मध्य प्रदेश में है, जहां मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है।
‘भाजपा की असली प्रयोगशाला गुजरात नहीं है’
राहुल गांधी ने कहा कि आडवाणी जी का मानना था कि भाजपा-आरएसएस की असली प्रयोगशाला गुजरात में नहीं, मध्य प्रदेश में है। इस प्रयोगशाला में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और महाकाल लोक में शिव जी से चोरी की जाती है।
‘पटवारी बनने के लिए दी जाती है 15 लाख रुपये की रिश्वत’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस प्रयोगशाला में बच्चों के मिड-डे मील से चोरी की जाती है। व्यापम घोटाला होता है, MBBS की सीट बेची जाती है, पटवारी बनने के लिए 15 लाख की रिश्वत देनी पड़ती है और हर रोज तीन किसान खुदकुशी करते हैं।
‘रेप पीड़िता के भाई की पुलिस के सामने की गई हत्या’
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की प्रयोगशाला में किसानों को गोली मारी जाती है। भोपाल में एक लड़की का रेप होता है और उसे बचाने की कोशिश में भाई की पुलिस के सामने हत्या कर दी जाती है। इतना ही नहीं, भाजपा का एक नेता आदिवासी के ऊपर पेशाब करता है।
‘आदिवासी और वनवासी में क्या फर्क है?’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी और वनवासी में क्या फर्क है? हम आपको आदिवासी कहते हैं। आदिवासी शब्द का मतलब- हिंदुस्तान के वासी। जो देश में पहले आए थे, जो इस जमीन के असली मालिक हैं। हिंदुस्तान की जमीन, जल, जंगल पर आदिवासियों का सबसे पहला हक बनता है, लेकिन भाजपा आपको वनवासी कहती है।
‘भाजपा ने रद्द किया PESA कानून’
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस खोखले वादे नहीं करती। हम PESA कानून लाए, वन अधिकार कानून लेकर आए। हमने कानून बनाया था कि अगर किसी उद्योगपति को आदिवासी की जमीन चाहिए, तो उसे ग्राम सभा के सामने हाथ जोड़कर जमीन मांगनी होगी, लेकिन BJP ने इस PESA कानून को रद्द कर दिया।
‘आपका हक आपको जरूर लौटाएंगे’
राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार ने आपको डरा-धमकाकर, हिंसा के बल पर आपसे आपकी जमीन छीन ली। मैं आपको गारंटी देता हूं कि जो आपका हक है, हम उसे आपको जरूर लौटाएंगे।