जनपद में प्रवेश करने से पूर्व राहुल गांधी ने की चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना
बछरांवा रायबरेली। अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में प्रवेश करने से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी की परिपाटी को बरकरार रखते हुए प्रसिद्ध चुरूवा हनुमान मंदिर में जनपद में प्रवेश करने से पूर्व पूजा अर्चना की और बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त कियाl उन्होंने हनुमान जी की मूर्ति के सामने आरती की मंदिर के पुजारी चंद्रमणि अवस्थी ने उन्हें पूरे विधि विधान के साथ पूजा कराई। इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। ज्ञात हो कि श्रीमती इंदिरा गांधी भी रायबरेली जनपद में प्रवेश करनेसे पूर्व तत्कालीन कांग्रेसी नेताओ यशपाल कपूर एनडी तिवारी तथा स्थानीय कांग्रेसी नेता मिश्रीलाल जैन रामकुमार द्विवेदी उमाशंकर मिश्र सहित अन्य नेताओं को साथ लेकर इस मंदिर में पूजा अर्चना किया करती थीl हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के बाद राहुल गांधी का काफिला नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित एक निजी मैरिज लॉन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन पर पहुँचा । जहां कांग्रेसी नेताओं ने फूलमालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया है । कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते समय उन्होंने कार्यकर्ताओं को मौजूदा देश के हालातो से अवगत कराया l कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बूथ से लेकर जिले तक के कार्यकता जन जन तक अपनी पकड़ बनाये रखें लोगो की समस्याओं के लिए आवाज उठाये । मौजूदा समयमे केंद्र व उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है यह सरकार लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटका रही है । उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है । पर्याप्त रोजगार देने में केंद्र की सरकार सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे वह संसद के अंदर रख रहे हैं ।आप सभी लोग आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जी जान से जुट जाए । और गांव-गांव जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताएं। श्री गांधी ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आप लोग देख रहे हैं कि किस तरह से पूंजी पतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है ।और छोटे व्यापारी तमाम टैक्स की वजह से परेशान है इसकी वजह से महंगाई आज कई गुना तक बढ़ चुकी है ।आप सभी लोग भाजपा की इस नाकामी को भी लोगों तक पहुंचाएं ।उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है अगर आप लोग सच्चाई के रास्ते पर चलेंगे । तो कोई भी कुछ नहीं कर सकता है। इस मौके पर हजारों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





