विदिशा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदिशा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बीजेपी ले लड़ते हैं। कर्नाटक में हमनें इन्हें (बीजेपी) मार के भगाया। हिमाचल प्रदेश में मार के भगाया है।
हालांकि, उन्होंने तुरंत अपनी बात बदल ली और कहा कि हमनें नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से उन्हें भगाया है। हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। हम अहिंसा के सिपाही हैं, मारते नहीं। मध्य प्रदेश में हमनें प्यार से मारकर भगाया है।
भाजपा ने एमपी की चुनी हुई सरकार चुरा ली: राहुल गांधी
उन्होंने आगे कहा,”पांच साल पहले आप सभी ने मध्य प्रदेश में सरकार के लिए कांग्रेस पार्टी को चुना था। आपने बीजेपी को नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को चुना था। उसके बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान और अमित शाह ने मिलकर विधायक खरीदे और मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार चुरा ली। करोड़ों रुपए देकर कांग्रेस पार्टी के विधायक खरीद लिए, आपके फैसले को, आपके दिल की आवाज को भाजपा नेताओं ने और प्रधानमंत्री ने कुचल दिया। आपके साथ धोखा हुआ है।
जीत को लेकर राहुल गांधी ने किया यह दावा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा,”मैं अब तक कई बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुका हूं। मैं शत-प्रतिशत बता सकता हूं कि यहां कांग्रेस पार्टी का ‘तूफान’ होगा। आप लिख लीजिए, मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 145-150 सीटें देने जा रही है।”
बता दें कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणा होगी।