आगरा में हरियाणा नारकोटिक्स की टीम ने औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा और नवनीत कुमार के साथ छलेसर स्थित गोदाम पर छापा मारा। टीम ने गोदाम से 36 पेटी में 1500 डुपरेनारफिन इंजेक्शन जब्त किए हैं। गोदाम संचालक ट्रांस यमुना कालॉनी का रहने वाला गौरव गुप्ता अरेस्ट किया है।
ड्रग पैडलर्स का गिरोह पकड़ा
हरियाणा की एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने आठ नवंबर को बहादुरगढ़ से साहिल राठी और सुमित को को प्रतिबंधित एविल और डुपरेनारफिन इंजेक्शन के साथ पकड़ा था। पूछताछ में सामने आया कि यह इंजेक्शन नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पूछताछ में बताया कि इंजेक्शन फिरोजाबाद के दिनेश और ट्रांस यमुना कॉलोनी के गौरव गुप्ता से लिए थे। नारकोटिक्स ब्यूरो ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है।
नशे के लिए इस्तेमाल करते थे इंजेक्शन
पूछताछ में सामने आया है कि एविल एंटी एलर्जिक है और डुपरेनारफिन का इस्तेमाल दर्द से राहत के लिए किया जाता है। इन दोनों इंजेक्शन का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था