कछौना में रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से मार्ग प्रभावित:
मिश्रिख सांसद ने रेल मंत्री से की क्रॉसिंग नंबर 96ए को चालू रखने की मांग
मिश्रिख के सांसद अशोक रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने उत्तर रेलवे के बालामऊ जंक्शन-उन्नाव रेल ब्रांच लाइन पर स्थित क्रॉसिंग नंबर 96ए को चालू रखने की मांग की है।
सांसद ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र भी भेजा है। क्रॉसिंग बंद होने से नगर पंचायत कछौना पतसेनी के निवासियों को कस्बे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए 6 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ेगा।
इस क्रॉसिंग की बंदी से कई सुविधाओं तक पहुंचने में लोगों को परेशानी होगी। इनमें विकासखंड कछौना, पशु चिकित्सालय, एनआरएलएम कार्यालय, थाना-कोतवाली और स्कूल शामिल हैं। धार्मिक स्थलों तक जाने में भी दिक्कत आएगी।
विकास खंड से जुड़ी ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीणों का दैनिक आवागमन प्रभावित होगा। स्कूली छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सांसद ने जनहित में इस क्रॉसिंग को चालू रखने की मांग की है।





