जालंधर। नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की तरफ से पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कराने के लिए रोष जाहिर किया। इस दौरान उनकी तरफ से रेलवे के तमाम कर्मचारियों की नई पेंशन स्कीम और पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर राय जानने के लिए स्ट्राइक बैलेट के साथ वोटिंग करवाई। इस वोटिंग प्रक्रिया के जरिये आने वाले नतीजे को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जा सके कि आखिर रेल कर्मचारी नई पेंशन स्कीम के हक में है या फिर पुरानी।
पावर हाउस के सामने लगाए गए वोटिंग सेंटर
यूनियन की तरफ से दो दिवसीय यह वोटिंग प्रक्रिया सुबह आठ से शाम पांच बजे तक आयोजित की जा रही है। इसके तहत सुबह से ही रेल कर्मचारियों की तरफ से वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सेदारी निभाने के लिए भाग लिया। सभी ने अपनी राय को बैलेट पेपर पर टिक लगाकर जाहिर करते हुए पेटी में अपनी वोट को डाला। यूनियन की तरफ से वोटिंग काउंटर जालंधर पावर हाउस के सामने, नवांशहर, फगवाड़ा और लोहिया में लगाए गए थे।
बुढ़ापे की लाठी के लिए जताया रोष
इसके अलावा कोई भी रेल कर्मचारी इससे वंचित न रहे जाए सभी ब्रांचों के साथ-साथ प्रत्येक स्टेशन पर जाकर कर्मचारियों से वोट डलवाए। ताकि डयूटी की वजह से कोई भी एनपीएस और ओपीएस को लेकर अपनी राय संबंधी वोट डालने से वंचित न रह जाए। यूनियन के मनोज कुमार ने कहा कि नई पैंशन स्कीम भविष्य को गर्क करने वाली है, जबकि पुरानी पैंशन स्कीम के तहत मिलनी वाली राहत ही बुढ़ापे की लाठी साबित होगी। इसलिए पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करके नई पेंशन स्कीम को रद किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों की तरफ से बुधवार शाम पांच बजे तक वोटिंग डालने की समय सीमा दी गई है। इसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी और उससे प्राप्त होने वाले नतीजों को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। यह वोटिंग प्रक्रिया पूरी डिवीजन में की जा रही है। इस मौके पर चरणजीत, अमित कुमार, केवल कुमार, जसवंत राय, सुनिल कुमार, भरत नेगी, राज कुमार, अशोक सैनी, इंद्रजीत, राजेश कुमार, रणजीत सिंह और मुकेश कुमार आदि थे।