राजापुर । चित्रकूट – राजापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरधुवा के मजरा बेलहा पुरवा में विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने के कारण एक किसान के ट्यूबवेल में रखा ज्वार, बाजरा,गेहूं तथा गृहस्ती का समान सहित 5 बीघे की खड़ी धान की फसल जलकर राख हो गई हैं जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचता तब तक जल कर राख हो चुका था ।
बताते चलें कि सरधुवा के मजरा बेलहा पुरवा के किसान कल्याण यादव पुत्र रामप्रसाद यादव ने बताया कि मेरे ट्यूबवेल में अचानक पावर बढ़ जाने के कारण तार में शार्ट सर्किट हो जाने से भयंकर आग लग गई जिससे ट्यूबवेल के पास 5 बीघे धान की खड़ी फसल जल गई तथा घर में रखा ज्वार,बाजरा,गेहूं सहित हस्ती पाइप भी जल गए हैं जिससे लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ हैं जिसकी सूचना लेखपाल के माध्यम से तहसील राजापुर को अवगत करा दिया हु तथा फोन के माध्यम से अग्निशमन केंद्र राजापुर को भी सूचित किया था जब तक अग्निशमन वाहन आता तब जब सारा समान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया था किसान ने बताया कि रवि की फसल नजदीक आ रही हैं उसकी खेती में खाद बीज लेने की भी स्थिति नही हैं ।
गांव के समाज सेवी हर्ष सिंह ने उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा से मांग किया हैं कि घर वा गृहस्ती का जो समान जल गया हैं उसकी आहैतुक सहायता दी जाए और खड़ी फसल जो जली है उसके लिए मंडी समिति कर्वी के अधिकारियों को पत्र लिखकर सहायता दिलाए जाने की बात किया हैं ।