राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पर किया आक्रामक प्रहार
कहा सरकार के मुखिया का शायद पुर्जा ढीला हो गया है न्यायपालिका पर टिप्पणी पर जताया ऐतराज
पीसीसी चीफ को भी लिया निशाने पर
पूछा पीसीसी चीफ के परिवार के चार लोग आरएएस बन गए कौन सी चक्की का आटा खाते हैं
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान सरकार के विरुद्ध बनाया माहौल
भ्रष्टाचार की गंगोत्री एक अधिकारी से मंत्री और पीसीसी चीफ तक पहुंची
जयपुर, राजस्थान 3 सितंबर,2023हमारे राजस्थान जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से राजस्थान राज्य के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिलांतर्गत अलसीसर और मंडावा में प्रेस कांफ्रेंस ,सभा और अन्य विभिन्न बयानों में राजस्थान की कांग्रेस पार्टी की
अशोक गहलोत सरकार के विरुद्ध गले उतराऊ यानी गले उतरने वाले संबोधनो के जरिए एक विरोधी लहर चलने सा माहौल बना दिया है ऐसा लगने की खबर है। और यदि राठौड़ और पूनिया किसी जमाने में भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी श्रीकांत और सुनील गावस्कर की तरह इसी तरह तथ्यात्म्म सटीकता और उपयुक्त प्रस्तुतिकरण के साथ राजस्थान की जनता जनार्दन के गले यदि ये बात उतारने में कामयाब रहे कि ये सरकार नाकाम है तो फिर शायद राजस्थान की वो परंपरा एक बार फिर इस बार भी कायम रह जायेगी जिसके अंतर्गत हर पांच साल बाद सरकार बदल जाती है। राठौड़ को जहां श्रीकांत की तरह आक्रामक अंदाज वाला धूआंधार बल्लेबाज माना जा सकता है तो वहीं सतीश पूनिया को सुनील गावस्कर की तरह संयत शैली का ठोस बुनियाद रखने वाला बल्लेबाज माना जा सकता है।
राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के मेहनती अति सक्रिय मीडिया फ्रेंडली बीजेपी नेता महेश बसावतीया के व्हाट्स एप प्रेस नोट और वीडियो मुताबिक झुंझुनूं जिले के अलसीसर और मंडावा में 31अगस्त 2023 को भाजपा की जन आक्रोश सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर हालात विकट हो गए हैं । एक प्रशासनिक अधिकारी दूसरे प्रशासनिक अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है । मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष टोड़ासरा तक पैसे पहुंचाने तक की बात कही जा रही है । इससे स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार की यह गंगोत्री कहां से कहां तक पहुंच रही है । अब तो प्रशासनिक अधिकारी भी बोलने लग गए हैं कि हमें पैसा देना पड़ता है । इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती। राठौड़ ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कहा कि उन्हे लगता है कि शायद सरकार के मुखिया का पुर्जा ढीला हो गया है। ये बात राठौड़ ने माननीय सम्माननीय राजस्थान सीएम महोदय अशोक गहलोत द्वारा माननीय सम्माननीय न्यायपालिका पर दिए बयान के संदर्भ में कही । और उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में न्यायपालिका कार्रवाई कर सकती है, इसलिए माननीय सीएम गहलोत ने न्यायपालिका पर टिप्पणी की है, कार्रवाई न हो इसके लिए पहले से बुनियाद बना रहे हैं । कम से कम इस तरह न्यायपालिका के निर्णय पर टीका टिप्पणी की उम्मीद नहीं की जा सकती है । न्यायपालिका पर इस तरह की टिप्पणी से बुरी कोई बात हो नही सकती। राठौड़ ने ये भी पुरजोर कहा कि कुछ वर्षों पूर्व जयपुर में हुए बम विष्फोट ने लगभग 286 निर्दोष लोग मारे गए और राजस्थान की माननीय सम्माननीय अशोक गहलोत सरकार की लचर पैरवी के चलते हत्यारे आतंकवादी कौन हैं इस बात का निर्धारण नहीं हो सका । राठौड़ द्वारा जयपुर बम ब्लास्ट का उक्त मुद्दा पुरजोर उठाया जाना उनकी सटीक आक्रामक बल्लेबाजी ही कही जाएगी । ये मुद्दा उठाकर राठौड़ ने अशोक गहलोत सरकार के विरुद्ध एक माहौल सा बना दिया है। ये मुद्दा अशोक गहलोत सरकार की सबसे बड़ी नाकामी बन कर उसकी पराजय या हार का कारण बनेगी या नहीं बनेगी ये भविष्य और चुनाव परिणामों के गर्भ में है। राठौड़ ने कहा कि राजेंद्र गुढा की लाल डायरी में चिंगारियां है यह चिंगारियां जिस दिन निकलेगी विस्फोट होगा । राठौड़ ने किसी मीडिया खबर का जिक्र करते हुए पुरजोर आक्रामक कहा कि राजस्थान में कथित 28 दिन में 64 हत्याएं होना और 118 रेप (ये आंकड़ा कितने टाइम पीरियड का है ये स्पष्ट नहीं हो सका ) होना किस बात का संकेत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधी किस तरह से बेलगांव घूम रहे हैं बहन बेटियों की इज्जत पर हमले हो रहे हैं लेकिन सरकार अपने गुणगान करने में मस्त हैं । माननीय उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने संयमित शैली (जो एक बड़ी कठिन और दुर्लभ और धैर्य की मांग करने वाली शैली है जो हर कोई नेता अपना नहीं सकता )में कहा कि इस सरकार के दौरान पुलिस स्टेशंस की पंच लाइन बदल गई आम जन में विश्वास और अपराधियों में भय की बजाय अपराधियों में विश्वास और आम जन में भय पंच लाइन हो गई है।
यहां ये उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के युवा वरिष्ठ लोकप्रिय अति सक्रिय और मीडिया फ्रेंडली और बीजेपी के सभी नेताओं से हार्दिक निकटता रखने वाले महेश भाई बसावतिया को बीजेपी राजस्थान में यदि उच्च पद देकर यदि कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी और राजस्थान की सेवा करने का अवसर यदि देती है तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि वे इसके लिए डिजर्व करते हैं ।