शिक्षकों के वेतन संबंधी मूल समस्याओं का कोई निराकरण नहीं ? : जिलाध्यक्ष।




ब्यूरो बांदा
बांदा – माध्यमिक शिक्षक संघ बांदा ने आजिज आकर हुंकार भरते हुएअपनी पीड़ा को स्पष्ट रूप से बताया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर लंबित समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो शिक्षक – नहीं मनाएंगे होली और बोर्ड परीक्षा के तुरंत बाद देंगे विशाल धरना। इसके बाद भी यदि समाधान नही निकला तो होली अवकाश के बाद शिक्षक संघ लंबे आंदोलन की तैयारी में है। यह कहना है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बांदा के पदाधिकारियों का।
ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से जनपद के शिक्षकों की तमाम समस्याएं और जायज मांगे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित है। शिक्षक नेताओं ने कई बार व्यक्तिगत रूप से मिलकर जिविनि दिनेश कुमार से वार्तालाप किया और इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। किंतु महीनों बीत जाने जाने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। अपनी समस्याओं के प्रति जिविनि के ढुलमुल रवैया और उपेक्षात्मक भाव से जनपद के शिक्षक आहत और आक्रोशित हैं। शिक्षकों ने जिला कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर जिला विद्यालय निरीक्षक को 08 सूत्रीय ज्ञापन सोपा है। जिसमें कहा गया है कि यदि होली के त्यौहार तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और शिक्षकों का रुका हुआ वेतन आहरित नहीं हुआ तो शिक्षक होली नही मनाएंगे और दिनांक 13 मार्च को जिविनि कार्यलय के बाहर धरना देंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राज किशोर शुक्ल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवकाश प्राप्त शिक्षकों को पेंशन में एक नोशनल वृद्धि दी गई है किंतु जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा द्वारा उसपर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई । इसी के साथ ही कैलाश पति इंटर कॉलेज बेर्राव के शिक्षक साथियों का वेतन माह जनवरी से ही रोक दिया गया है जो कि न्यायोचित नहीं है। इससे शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है और हम लोग आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है । जिला मंत्री भारत भूषण दिवाकर ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय फाइलों में कुंडली मार कर बैठा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस स्थिति से निपटने के लिए हम एक बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं।
