बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को बिसौली में महापंचायत की। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन अधिग्रहण करने से पहले सरकार सर्किल रेट बढ़ाए।
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार कहती है कि किसान ने वोट नहीं दिया, हिंदू ने वोट दिया। राजनीतिक व्यक्ति वोट कटवाने वाले से डरता है या वोट देने वालों से डरता है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार किसानों को दस हजार रुपये सम्मान निधि देती है, जबकि यूपी सरकार छह हजार व भी तीन बार में देती है।
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार कहती है कि किसान ने वोट नहीं दिया, हिंदू ने वोट दिया। राजनीतिक व्यक्ति वोट कटवाने वाले से डरता है या वोट देने वालों से डरता है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार किसानों को दस हजार रुपये सम्मान निधि देती है, जबकि यूपी सरकार छह हजार व भी तीन बार में देती है।
बिहार में मंडी खोलने के लिए आंदोलन
बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार मंडी खोले नहीं तो भाकियू आंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि संगठन को मजबूत करें, ग्राम इकाई मजबूत कर ट्रैक्टर प्रमुख बनाएं।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बिसौली के रामलीला मैदान में महापंचायत करने पहुंचे। टिकैत प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आसपास के जिलों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। महापंचायत में किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर आंदोलन की रणनीति तय किए जाने की सूचना है।