होली के मौके पर रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म’तू झूठी मैं मक्कार’ का रंग अब भी बॉक्स ऑफिस पर चढ़ा नजर आ रहा है। लव रंजन निर्देशित इस फिल्म की कमाई पूरे सप्ताह ठीक ठाक बनी रही है। फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फ्रेश जोड़ी के अलावा ,डिम्पल कपाड़िया,बोनी कपूर,मोनिका चौधरी,हसलीन कौर और अनुभव सिंह बस्सी भी हैं। फिल्म ने नौवें दिन भी अच्छी कमाई की है। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार कछुए और खरगोश वाली रेस की याद दिला रहा। ऐसा लग रहा है धीरे-धीरे ही सही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा गाड़ कर रहेगी।
Tu Jhoothi Main Makkaar 9th Day box office collection:
बता दें कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ दिल्ली के दो अमीर परिवार के बच्चों की नए जमाने वाले प्यार की कहानी है। इस प्यार की कहानी में अलग उलझनें और अलग परेशानियां हैं। इस कहानी में सबकुछ है, जो दर्शकों को एंटरटेन और उलझाए रखने के लिए जरूरी है। यही वजह है कि फिल्म ने 9वें दिन भी 4 करोड़ रुपये की कमाई की है और इस तरह से कुल मिलाकर पूरे 9 दिन में फिल्म ने 78.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
इस वीक बॉक्स ऑफिस पर रणबीर की फिल्म को मिलेगी कड़ी टक्कर
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में बुधवार की तुलना में गुरुवार को थोड़ी गिरावट रही और कहा जा रहा है कि फिल्म ने हिन्दी बेल्ट में वैसे परफॉर्म नहीं किया जैसी उम्मीद की जा रही थी। ये फिल्म बड़े सेंटर्स खासकर NCR में पूरे वीक अच्छी रही। पिछला वीक जब फिल्म रिलीज हुई थी तो एक अच्छी बात ये थी कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का कॉम्पिटिशन किसी नई फिल्म से नहीं था। अब इस वीक में रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ और कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ भी रिलीज हुई है और ऐसे में रणबीर और श्रद्धा की कमाई पर असर पड़ने की पूरी उम्मीद है।
वहीं शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में कामयाब है। फिल्म ने सातवें वीक में 2.75 करोड़ की कमाई कर डाली है। इस तरह से फिल्म ने पूरे सात सप्ताह में करीब 516.56 करोड़ की कमाई कर ली है।
‘पठान’ ने खूब बनाए हैं रेकॉर्ड्स
शाहरुख और दीपिका की फिल्म ‘पठान’ पहले दिन से ही रेकॉर्ड पर रेकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने बॉलीवुड के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रेकॉर्ड बनाया है। ये शाहरुख खान के करियर की सबसे शानदार कमाई करने वाली फिल्म तो है ही साथ ही हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप कमाऊ फिल्म बन चुकी है। एडवांस बुकिंग से लेकर ओपनिंग डे से शुरू हुआ बॉक्स ऑफिस का खेल अब तक जारी है।