जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया एक मई से प्रारंभ हो रही है। आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी। जिसका पंजीयन करवाने के साथ ही विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो जाएगा। उसे दस्तावेजों का सत्यापन विभागों में करवाना होगा और मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। कुछ पाठ्यक्रमों में प्रदेश सरकार से निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
इस संबंध में प्रवेश प्रभारी प्रो.शैलेष चौबे ने बताया कि विश्वविद्यालय के 26 विभागों में विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। यहां स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। एड,एमएड,बीपीएड,एमबीए और एमसीए जैसे पाठ्यक्रम में डीईटी और उच्च शिक्षा विभाग से निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। शेष अन्य विषयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।
विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में सबसे ज्यादा मांग एम योग, बीफार्मा और बीएएलएलबी जैसे पाठ्यक्रमों में सबसे ज्यादा बनी होती है। इसके अलावा बीएस एग्रीकल्चर के लिए भी युवाओं में रूझान बना हुआ है हालांकि प्रशासन ने इस साल फार्मेसी में प्रवेश की प्रक्रिया को डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन के माध्यम से करवाने का प्रस्ताव बनाया है ताकि पारदर्शिता के साथ प्रदेशभर से यहां युवाओं को पढ़ने का मौका मिल सके। बता दे कि बीएलएलबी में निर्धारित सीट से कई गुना ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं ऐसा ही कुछ योग विभाग में प्रवेश के लिए होता है। रजिस्ट्रेशन में ही जानकारी देनी होगी। इस संबंध में प्रवेश प्रभारी प्रो.शैलेष चौबे ने कहा कि विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही उसकी सारी जानकारी दर्ज हो जाएगी। इसके बाद उन्हें अलग से प्रवेश फार्म नहीं भरना होगा। एमपी आनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन का करीब 330 रुपये शुल्क देना होगा।