मुंबई। ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप फेयरप्ले मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने रैपर बादशाह पर कार्रवाई की है। साइबर सेल ने रैपर बादशाह से मुंबई में पूछताछ कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। मालूम हो कि बादशाह समेत 40 मशहूर हस्तियों ने कथित तौर पर फेयरप्ले ऐप का प्रचार किया था।
क्या है मामला?
गायक-रैपर को महादेव ऐप की सहायक ऐप फेयरप्ले ऐप को बढ़ावा देने के लिए बुलाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फेयरप्ले ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की स्क्रीनिंग की थी और वायाकॉम 18 ने ऐप के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। IPL 2023 के प्रसारण का अधिकार वायकॉम 18 के पास था, इसके बाद भी FairPlay ने मार्च 2023 से मई 2023 तक क्रिकेट टूर्नामेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाया था।
महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल द्वारा दायर शिकायत में FairPlay पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है और उनको इस ऐप के समर्थन के लिए पूछताछ के लिए बुलाया गया है।