राष्ट्रीय किसान मंच ने पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा 4सूत्री ज्ञापन।
सीतापुर।
राष्ट्रीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश प्रभारी मोहित मिश्रा ने बताया कि धान क्रय केन्द्रो पर किसानों के साथ मनमानी हो रही थी दलाल लोगों के खातों पर धान की खरीद की रही थी, लेखपालों द्वारा जमीन में धोखधड़ी फर्जी रिपोर्ट लगाई गई पूर्व में तहसील महोली में तहसीलदार का भी इस फर्जी घोटाले में हाथ है प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार बाबा जी ने बताया कि संगठन बहादुर पत्रकार किसानों के साथ खड़ा है हर संभव मदद की जाएगी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार बाबा व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश यादव जिला अध्यक्ष सीतापुर गंगा राम यादव जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें सर्वप्रथम हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की गई है. . प्रवक्ता राकेश यादव ने कहा कि यह सिर्फ एक पत्रकार की हत्या नहीं है, यह आम जनमानस के स्वर की हत्या है, लोकतंत्र की हत्या है. संकट की इस घड़ी में हम सब परिवार के साथ हैँ. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार बाबाजी, प्रदेश उपाध्यक्ष मधु पांडे सीतापुर जिलाध्यक्ष गंगाराम यादव, हरदोई जिलाध्यक्ष सुभाष, महोली तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे,विसवां तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,अजय, देवेन्द्र, महेंद्र, जमुना प्रसाद, राममिलन, सर्वेश कुमार, राजीव कुमार,देशराज सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जगदीश, विश्वनाथ सिंह, आदि सैकड़ों किसान मौके पर मौजूद रहे।
जय जवान जय किसान
राष्ट्रीय किसान मंच जिंदाबाद शेखर दीक्षित जिंदाबाद





